बोकारो. बीएसएल संचालित विद्यालय बीआइवी-8डी व बीआइएसएसएस-2सी में वार्षिक खेल-कूद का आयोजन हुआ. बीआइवी-8डी में उप महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एके ठाकुर मुख्य अतिथि रहे़ विद्यालय के प्राचार्य बीएस विश्वाल, बीएसएल संचालित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, खेल प्रशिक्षक समेत अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक जे ठाकुर ने किया़ 36 अलग-अलग स्पर्धाओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया.
उधर, बीआइएसएसएस-2सी में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सुरक्षा) आरके त्रिपाठी उपस्थित थे़ बीआइएसएसएस-2सी प्राचार्य आर झा, बीएसएल संचालित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, खेल प्रशिक्षक समेत अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे़ 48 अलग-अलग स्पर्धाओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया़.
लड़कों की श्रेणी में मन्नान व लड़कियों की श्रेणी में तनुजा कुमारी को चैंपियन घोषित किया गया़ संचालन वरीय शिक्षक आर शर्मा व नीलम चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य एसके मिश्रा ने किया़