बोकारो: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी ने की.
बोकारो में चल रहे लोक अदालत की जानकारी सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के जरिये ले रहा था. प्रधान जिला न्यायाधीश ने वीसी के जरिये लोक अदालत में निष्पादित हुए मामलों की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी. मामलों के निष्पादन के लिए कुल 17 बेंच का गठन किया गया था.
सभी बेंच ने मिल कर कुल दो हजार आठ सौ 79 मामलों का निष्पादन किया. दो करोड़ 96 लाख 40 हजार 10 रुपये की वसूली की गयी. छह करोड़ छह लाख 76 हजार छह सौ नौ रुपये के विभिन्न मामलों में समझौता हुआ. भारतीय स्टेट बैंक के कुल 143 मामलों का निष्पादन हुआ. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन में एसबीआइ बीएस सिटी शाखा के बैद्यनाथ दुबे, अमित कुमार व मनोरंजन जी की भूमिका महत्वपूर्ण थी. लोक अदालत के माध्यम से बैंक, इंश्योरेंस कंपनी, नगरपालिका, वन, बिजली, उत्पाद, सेल्स टैक्स विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना, जीआर केस आदी से संबंधित हजारों मामलों का निष्पादन किया गया.