सेक्टर छह थाना में हुई प्रेमी युगल की शादी
बोकारो: चीरा चास निवासी संतोष कुमार की नजरें फुफेरे भाई की साली ससुराल बगीचा टोली की निशा से चार हुई. प्रेम प्रसंग पूरे डेढ़ साल चला. निशा के अनुसार संतोष ने उससे रिश्ता बनाये रखा. शादी की बात आने पर मुकर गया. तब मामला सेक्टर छह थाना पहुंचा. यहां शुक्रवार की रात आपसी सहमति पर […]
बोकारो: चीरा चास निवासी संतोष कुमार की नजरें फुफेरे भाई की साली ससुराल बगीचा टोली की निशा से चार हुई. प्रेम प्रसंग पूरे डेढ़ साल चला. निशा के अनुसार संतोष ने उससे रिश्ता बनाये रखा.
शादी की बात आने पर मुकर गया. तब मामला सेक्टर छह थाना पहुंचा. यहां शुक्रवार की रात आपसी सहमति पर दोनों की शादी करायी गयी. शादी भी धूमधाम से हुई.
पटाखे जलाये गये और मिठाई बांटी गयी. इसमें दोनों पक्षों से लगभग दो दर्जन लोग शामिल हुए. मौके पर थाना प्रभारी डीके प्रजापति, सेक्टर छह व्यावसायिक संघ के संरक्षक जितेंद्र कुमार, बगीचा टोली की समाजसेवी सुलोचना कुमारी, गीता कुमारी आदि मौजूद थे.