राष्ट्रीय लोक अदालत. विभिन्न मामलों में 40 करोड़ 21 हजार 802 रुपये की राशि पर हुआ समझौता
– प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया उद्घाटन
बोकारो : झालसा के निर्देश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला न्यायाधीश संजय प्रसाद लोक अदालत के लिये बनाये गये सभी बेंच की निगरानी स्वयं कर रहे थे. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला न्यायाधीश संजय प्रसाद ने किया. मुख्य रूप से डीसी मनोज कुमार, एसपी वाइएस रमेश, लेबर कोर्ट के जज उमा शंकर प्रसाद सिंह मौजूद थे. लोक अदालत में कुल पांच लाख 82 हजार 895 मामलों का निष्पादित हुए हैं.
इसमें कोर्ट केस से संबंधित 299 मामले शामिल हैं. प्री-लिटिगेशन केस से संबंधित पांच लाख 82 हजार 596 मामलों का निष्पादन हुआ. सबसे अधिक बैंक स्कीम से संबंधित एक लाख 17 हजार 999 केस का निष्पादन किया गया. उद्घाटन के बाद प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा : लोक अदालत वर्षों से चल रहे मुकदमा को कुछ ही देर में बिना किसी खर्च के निष्पादित करने का सबसे उचित मंच है. यहां आकर लोग अपने पुराने व सुलहनीय मामलों का कुछ ही देर में निबटारा करा सकते हैं.
शनिवार को चले राष्ट्रीय लोक अदालत केे लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष व्यवस्था की गयी थी. प्रधान जिला न्यायाधीश के निर्देश पर अलग से पंडाल बनाया गया था, ताकि दूर-दराज से आये लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए 11 बेंच का गठन किया गया था.