Advertisement
सीआरएम-3 से ऑटोमोटिव बाजार में मिलेगी पहचान
– बोकारो स्टील प्लांट में ऑटोमोटिव स्टील पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संपन्न – बोकारो स्टील प्लांट व आइआइएम बोकारो चैप्टर का संयुक्त आयोजन – देश-विदेश से आये 120 से अधिक विशेषज्ञ व शोधकर्त्ता आयोजन में शामिल बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट का कोल्ड रोलिंग मिल-3 जो अब उत्पादन के लिए लगभग तैयार है, संयंत्र […]
– बोकारो स्टील प्लांट में ऑटोमोटिव स्टील पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
– बोकारो स्टील प्लांट व आइआइएम बोकारो चैप्टर का संयुक्त आयोजन
– देश-विदेश से आये 120 से अधिक विशेषज्ञ व शोधकर्त्ता आयोजन में शामिल
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट का कोल्ड रोलिंग मिल-3 जो अब उत्पादन के लिए लगभग तैयार है, संयंत्र को ऑटोमोटिव इस्पात बाजार में अग्रणी स्थान दिला सकता है. यह बात ऑटोमोटिव स्टील पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में उभर कर सामने आयी. बताया गया : सीआरएम-3 बोकारो को इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में अलग पहचान दिलायेगा.
बोकारो स्टील प्लांट व आइआइएम बोकारो चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में सेल-आरडीसीआइएस के सहयोग से ऑटोमोटिव स्टील पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हुआ. सेमिनार में देश-विदेश से आये 120 से अधिक विशेषज्ञों और शोधकर्त्ताओं ने हिस्सा लिया. ऑटोमोटिव स्टील उत्पादन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की.
ऑटो स्टील की गुणवत्ता पर मंथन : सेमिनार के दूसरे दिन बोकारो निवास में तीन अलग-अलग सत्रों का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागी संगठनों द्वारा प्रस्तुतियां की गयी. इन सत्रों के तहत उच्च मजबूती वाले स्टील की प्रोसेसिंग में नवीनतम प्रगति, ऑटो स्टील उत्पादन के क्षेत्र में उभरते नए तकनीक व ऑटो स्टील की गुणवत्ता जैसे प्रमुख विषयों पर मंथन हुआ.
बीएसएल सहित इनकी भागीदारी : पीएसआइ मेटल्स ग्रुप जर्मनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, डेनियली, एसएमएस इंडिया, प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजी, वेसुवियस इंडिया, मेकॉन आदि के वैज्ञानिकों व शोधकर्त्ताओं की प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों को ऑटो उद्योग में ऑटोमोटिव स्टील की आवश्यकताओं के अनुरूप सर्वाधिक उपयुक्त टेक्नोलॉजी के विकल्पों पर चर्चा का अवसर प्रदान किया.
चैलेन्जेज इन प्रोडक्शन ऑफ ऑटोमोटिव स्टील : समापन सत्र में चैलेन्जेज इन प्रोडक्शन ऑफ ऑटोमोटिव स्टील इन इंडिया विषय पर पैनल परिचर्चा हुई. परिचर्चा में पीजीएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयम्बटूर में मेटलर्जी विभाग के प्रोफेसर डॉ वी रामास्वामी, टाटा स्टील के चीफ ऑफ साइंटिफिक सर्विसेज डॉ संदीप भट्टाचार्य व एसएमएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट राजेश गर्ग शामिल हुए.
ऑटोमोटिव स्टील की तेजी से बढ़ती मांग : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ने इस्पात निर्माताओं, विशेषज्ञों और शोधकर्त्ताओं को देश में ऑटोमोटिव स्टील की तेजी से बढ़ती मांग के आलोक में उन्हें इस क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति से अवगत कराने का एक बेहतर अवसर प्रदान किया. फिलहाल, देश में कुल इस्पात उत्पादन का मात्र 10 प्रतिशत ही खपत ऑटो उद्योग में होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement