profilePicture

जैनामोड़ : दंपती को बंधक बना 65 हजार का डाका

जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत जैना-फुसरो मार्ग कर केंदुवाडीह गांव (मिश्रा साइड के समीप) में शुक्रवार की रात एक दंपती को बंधक बनाकर 65 हजार की डकैती हुई. जानकारी के घर में डाक विभाग से सेवानिवृत्त पर्सनल रिलेशन इंस्पेक्टर (पीआरआइ) वेदानंद झा व उसकी पत्नी हंसमुखी देवी को अज्ञात चार अपराधियों ने बंधक बना लिया़ उनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 5:37 AM
जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत जैना-फुसरो मार्ग कर केंदुवाडीह गांव (मिश्रा साइड के समीप) में शुक्रवार की रात एक दंपती को बंधक बनाकर 65 हजार की डकैती हुई. जानकारी के घर में डाक विभाग से सेवानिवृत्त पर्सनल रिलेशन इंस्पेक्टर (पीआरआइ) वेदानंद झा व उसकी पत्नी हंसमुखी देवी को अज्ञात चार अपराधियों ने बंधक बना लिया़ उनमें से एक के पास रिवाल्वर व तीन के पास चाकू था. उन्होंने पहले दो लाख रुपये की मांग की, इसके बाद अलमारी खोला, वहां से 16 हजार रुपये, उसके बाद पत्नी हंसमुखी देवी को कब्जे में लेकर उसके पर्स से छह हजार नकद निकाल लिया.
इसके बाद पांच ग्राम का कान के सोना का टॉप्स व 10 ग्राम सोने का चेन ले लिया. जाने के क्रम में दंपती से दोनों मोबाइल की बैटरी खोलकर दूसरी जगह फेंक दिया. जाते-जाते पुलिस को सूचना नहीं देने की धमकी दी. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जरीडीह थाना के पुलिस सदलबल शनिवार को घर पहुंची और मामले की जानकारी ली. प्राथमिकी में जैनामोड़ मिश्रा साइड निवासी मस्तान मिश्रा व उनके पुत्र आशीष मिश्रा, बुचु मिश्रा व उसके पुत्र राहुल मिश्रा पर शंका के आधार पर नामजद किया गया है.
टेंपो का शीशा तोड़ा
बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17 झोपड़ी निवासी शंभु यादव ने अपने टेंपो का शीशा तोड़ने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17, कुम्हार चौक निवासी राजेंद्र महतो व पांच-छह अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

Next Article

Exit mobile version