उधार से चल रही जिंदगी

परिवहन विभाग. वेतन के बगैर काम कर रहे डाटा मैनेजमेंट असिस्टेंट बोकारो : कहते हैं सरकारी विभाग में किसी प्रकार की नौकरी मिल जाये, तो भगवान का दर्शन हो जाता है. नौकरी के बाद अगर वेतन नसीब नहीं हो तो जिंदगी बदत्तर स्थिति में पहुंच जाती है. ऐसी ही स्थिति में जीने को विवश हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 5:38 AM
परिवहन विभाग. वेतन के बगैर काम कर रहे डाटा मैनेजमेंट असिस्टेंट
बोकारो : कहते हैं सरकारी विभाग में किसी प्रकार की नौकरी मिल जाये, तो भगवान का दर्शन हो जाता है. नौकरी के बाद अगर वेतन नसीब नहीं हो तो जिंदगी बदत्तर स्थिति में पहुंच जाती है.
ऐसी ही स्थिति में जीने को विवश हैं, बोकारो परिवहन विभाग में डाटा मैनेजमेंट के पद पर कार्यरत कांट्रेक्ट कर्मी. कर्मियों को एक अक्तूबर 2014 से वेतन नहीं मिला है. विभाग में तीन ऐसे कर्मी कार्यरत हैं, जिनकी जिंदगी उधार से चल रही है. ये हर स्तर के अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, कहीं से स्पष्ट जवाब नहीं आया.
इ-सेंट्रिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हुई थी बहाली
कर्मियों की बहाली 19 अक्तूबर 2010 व 17 जनवरी 2013 को इ सेंट्रिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हुई थी. इन्हें 9100 रुपया प्रति माह मिलना था, लेकिन अक्तूबर 2010 से इन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. परेशान कर्मियों ने 31 अक्तूबर 2015 को परिवहन कमिश्नर रतन कुमार को इ-मेल से मामले की जानकारी दी. उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके अलावा कर्मियों ने कंपनी को भी आवेदन दिया है.
डाटा मैनेजमेंट अस्सिटेंट को वेतन निक्सी की ओर से मिलता है. परिवहन विभाग का कर्मियों के वेतन से कुछ लेना-देना नहीं है. यहां कर्मियों की सिर्फ उपस्थिति बनती है.
जयदीप तिग्गा, जिला परिवहन पदाधिकारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version