कैंसर को मात दी मनीषा ने
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पिछले कुछ समय से कैंसर ट्रीटमेंट के लिए विदेश में थीं, लेकिन अब वह वापस लौट आएंगी. दरअसल, वह कैंसर को मात दे चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में फेसबुक पर पोस्ट किया कि उनका कैंसर अब पूरी तरह ठीक हो चुका है और अब वह रिकवरी पर हैं. उनका कहना है […]
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पिछले कुछ समय से कैंसर ट्रीटमेंट के लिए विदेश में थीं, लेकिन अब वह वापस लौट आएंगी. दरअसल, वह कैंसर को मात दे चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में फेसबुक पर पोस्ट किया कि उनका कैंसर अब पूरी तरह ठीक हो चुका है और अब वह रिकवरी पर हैं. उनका कहना है कि इस बीमारी को हराने के बाद उनको ऐसा लग रहा है कि उनका नया जन्म हुआ है.
कुछ महीने पहले कैंसर की बीमारी का पता चलने के बाद मनीषा न्यूयॉर्क के अस्पताल में इलाज करवा रही थीं. बीमारी में उनका साथ देने के लिए गोविंदा और सलमान भी आगे आए थे. डॉक्टर से कंफर्म होने के बाद कि वह अब पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं, 42 वर्षीय मनीषा ने अपनी खुशी फेसबुक पर अपने फैंस के साथ शेयर की.
उन्होंने लिखा, ‘मैं मेरी आंखों में यह सुनकर आंसू आ गए कि अब मैं पूरी तरह ठीक हूं. हालांकि, अभी पूरी तरह स्वस्थ होने में मुझे थोड़ा और समय लगेगा. आपकी दुआ से मैं अब ठीक हो चुकी हूं और वह भी दिन आएगा, जब मैं पहले की तरह पूरी तरह फिट हो जाऊंगी….’
तो मनीषा आपके फैंस आपकी जल्द वापसी का इंतजार कर रहे हैं.