बोकारो: सिटी सेंटर के फुटपाथ दुकान व्यवसायी भोला साव ने होम गार्ड के चार जवानों पर 10 हजार रुपया रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में जवान विकास कुमार, मनोज व दो अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.
होम गार्ड के उक्त जवान बीएसएल उजाड़ पार्टी दस्ता के सदस्य हैं. सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 515 निवासी भोला साव का कहना है कि पांच-छह दिनों से होम गार्ड का उक्त जवान 10 हजार रुपया रंगदारी की मांग कर रहा है. रुपया नहीं देने पर रात नौ बजे सभी दुकान पहुंचे.
दुकान से बाहर खींच कर मारपीट की. भोला ने बताया है कि उक्त जवान बीएसएल उजाड़ दस्ता पार्टी का दुरुपयोग कर सभी फुटपाथ दुकानदारों को भयभीत कर आर्थिक दोहन करता है. फुटपाथ के सभी दुकानदार त्रस्त हैं.