रामानुजन पर बनेगी फिल्म

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गनाना राजशेखरन महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी. इसे आगामी सितंबर में रिलीज करने की योजना है. फिल्म निर्माता वतसन नदाथुर ने कहा, ‘हम फिल्म को सीमित बजट में बना रहे हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गनाना राजशेखरन महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी. इसे आगामी सितंबर में रिलीज करने की योजना है.

फिल्म निर्माता वतसन नदाथुर ने कहा, ‘हम फिल्म को सीमित बजट में बना रहे हैं, लेकिन गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. हम इसमें उनके द्वारा किए गए संघर्ष को दिखाएंगे.’ फिल्म को अंग्रेजी और तमिल में बनाया जाएगा. इसे हिंदी, तेलुगु समेत कई भारतीय भाषाओं में डब भी किया जाएगा.

फिल्म में रामानुजन का किरदार दिग्गज तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन के पोते अभिनय निभाएंगे. यह उनकी पहली फिल्म होगी. जबकि मलयाली अभिनेत्री भामा उनकी पत्‍‌नी का किरदार निभाएंगी. रामानुजन के ब्रिटिश गुरु जीएच हार्डी का किरदार अभिनेता केविन मैकगोवन निभाएंगे. 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु में जन्मे रामानुजन ने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

क्षय रोग से पीड़ित रामानुजन ने 33 वर्ष की उम्र में 26 अप्रैल, 1920 को अंतिम सांस ली थी. रामानुजन पर फिल्म बनाने वाले राजशेखरन पहले व्यक्ति नहीं हैं. हॉलीवुड में भी उन पर दो फिल्में बन रही हैं.

Next Article

Exit mobile version