पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया आरोप
बोकारो: सेक्टर चार के स्ट्रीट संख्या-08, आवास संख्या 1229 निवासी मनोहर राम ने अपनी पत्नी समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर जालसाजी करने, मारपीट कर रुपया व सामान छीन लेने का आरोप लगाया है. घटना की प्राथमिकी सेक्टर चार थाना में दर्ज की गयी है. धनबाद जिला के थाना जोड़ापोखर, जेलगोड़ा निवासी पत्नी पूजा देवी, […]
बोकारो: सेक्टर चार के स्ट्रीट संख्या-08, आवास संख्या 1229 निवासी मनोहर राम ने अपनी पत्नी समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर जालसाजी करने, मारपीट कर रुपया व सामान छीन लेने का आरोप लगाया है. घटना की प्राथमिकी सेक्टर चार थाना में दर्ज की गयी है.
धनबाद जिला के थाना जोड़ापोखर, जेलगोड़ा निवासी पत्नी पूजा देवी, ससुराल पक्ष के सदस्य चंदेश्वर राम, बेबी देवी, दिलीप राम व बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कैंप दो निवासी बाबू लाल डोम को अभियुक्त बनाया है. मनोहर का विवाह . आठ दिसंबर 2011 को पूजा देवी के साथ हुआ था.
शादी के बाद एक बार भी पत्नी ने शारीरिक संबंध नहीं बनाने दिया. मनोहर ने इसकी शिकायत ससुराल पक्ष के लोगों से भी की लेकिन ससुराल पक्ष के लोग पत्नी को समझाने बजाय उसे और अधिक बहकाने लगें. इसी बीच पत्नी मायके चली गयी. पति जब विदाई कराने गया तो गाली-गलौज कर उसे भगा दिया गया. अंतत: पति ने न्यायालय में पत्नी की विदाई कराने का मुकदमा दायर किया. इस बात से आक्रोशित होकर अभियुक्तों ने उनके घर पहुंच कर गाली-गलौज, मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया.