बोकारो : अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने व पुराने मामलों के उद्भेदन के लिए एसपी वाइएस रमेश ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. एसपी ने गत माह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.
बाद में एसपी ने पत्रकारों को बताया : नवंबर माह में पंचायत चुनाव के बावजूद पुराने केस का अनुसंधान टारगेट से अधिक हुआ. पुलिस की सर्तकता के कारण ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान कोई घटना नहीं हुई. एसपी ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में इन दिनों गृहभेदन व चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है. यह पुलिस के लिए चिंता का विषय है.
चोरी व गृहभेदन की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गयी है. गत पांच वर्षों में हुई चोरी के मामलों में जेल गये अपराधियों का डाटा बेस तैयार कर उनसे पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है. हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल गैंग का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है.