बोकारो: छात्राएं भी आत्मनिर्भर बन कर घर-परिवार व माता-पिता के लिए कुछ करना चाहती हैं. टेक्निकल कोर्स की ओर उनका झुकाव बढ़ा है. एआइसीटी के एक आंकड़े अनुसार छात्रों के अनुपात में ज्यादा छात्राएं इंजीनियरिंग क्षेत्र में आ रही हैं.
इनका प्लेसमेंट भी अधिक हो रहा है. बोकारो के इकलौता राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज 1986 से सैकड़ों छात्रओं को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है. प्रदेश में कुल 13 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बोकारो महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं का रिजल्ट हर साल अव्वल रहता है.
प्लेसमेंट में भी यहां की छात्रएं बाजी मार ले जाती हैं. सत्र 2012 में पढ़ रहीं 210 छात्रओं में 50 को प्लेसमेंट (25 प्राइवेट क्षेत्र व 25 सरकारी क्षेत्र में) मिला. 2012 में सिर्फ टाटा स्टील में यहां की 14 छात्राओं ने नौकरी हासिल की.