चोर गैंग पकड़ाया, तीन गिरफ्तार

बोकारो: सेक्टर चार थाना पुलिस ने बोकारो के एक चोर गैंग को पकड़ा है. गैंग के भाटिया डोम उर्फ बबलू डोम, अजय राम और अमित कुमार को सिटी सेंटर एलआइसी मोड़ के पास से दबोचा गया. तीनों सेक्टर चार में बीजीएच के सामने झोपड़ी मोहल्ला के रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

बोकारो: सेक्टर चार थाना पुलिस ने बोकारो के एक चोर गैंग को पकड़ा है. गैंग के भाटिया डोम उर्फ बबलू डोम, अजय राम और अमित कुमार को सिटी सेंटर एलआइसी मोड़ के पास से दबोचा गया. तीनों सेक्टर चार में बीजीएच के सामने झोपड़ी मोहल्ला के रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने कई जगह छापा मारा. सिल्ली, कथारा व उनके घरों से चोरी का काफी माल बरामद हुआ है.

बुधवार को प्रेस से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह तीनों सिर्फ बोकारो शहर में ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों में भी जाकर चोरी करते थे. इन्होंने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में डॉ. अखिलेश प्रसाद, बोकारो सेक्टर-4 (ए)-1008 कमलेश राय, सेक्टर-3 निर्मल कुमार दास, बीटीपीएस निवासी शशि शेखर, झोपड़ी कॉलोनी के जुगेश चौधरी के यहां हाल में चोरी की है. घरों से चुरायी गयी ज्वेलरी ये लोग सिल्ली के गोवर्धन सोनार, सहदेव महतो, कथारा के रश्मि ज्वेलर्स के अमित कुमार बर्मन के यहां बेच दिया करते थे.

जेल जा चुका है भाटिया : भाटिया डोम चोरी के आरोप में इससे पहले भी जेल जा चुका है. हाल में ही वह जेल से छूटा. जेल से छूटने के बाद उसने अपना नया गैंग बना लिया था. पुलिस को जब भनक लगी कि भाटिया ने अपना गैंग फिर से सक्रिय कर लिया है तो बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया.

इसमें सिटी डीएसपी अनिल शंकर, सिटी इंस्पेक्टर नरेश सहाय, सेक्टर-4 थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे. पुलिस इन पर नजर रखी हुई थी. सिटी सेंटर में जब इन्हें पकड़ा गया तो उस समय भी इनके पास से कुछ चांदी के सिक्के बरामद हुए थे. कई बड़ी चोरी की योजना पर ये लोग काम कर रहे थे

Next Article

Exit mobile version