मोरचा ने मरांडी का पुतला फूंका

बोकारो/जैनामोड़: तुपकाडीह चौक में गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी मोरचा ने बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाये. अध्यक्ष विदेशी महतो ने कहा : जेडीपी के 30 नवंबर को झारखंड बंद कार्यक्रम के दिन बाबूलाल मरांडी का राजभवन घेराव कार्यक्रम यह दर्शाता है कि वह झारखंड विरोधी हैं. झारखंडियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 10:23 AM

बोकारो/जैनामोड़: तुपकाडीह चौक में गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी मोरचा ने बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाये. अध्यक्ष विदेशी महतो ने कहा : जेडीपी के 30 नवंबर को झारखंड बंद कार्यक्रम के दिन बाबूलाल मरांडी का राजभवन घेराव कार्यक्रम यह दर्शाता है कि वह झारखंड विरोधी हैं.

झारखंडियों का भला डोमिसाइल से हो सकता है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ललित नारायण, टाजर्न अंसारी, तेजनारायण, आनंद महतो, किशोर दास, राजकुमार, प्रणव मंडल, राजेंद्र, संतोष, बालेश्वर, मांझु, बलबीर, प्रफुल आदि मौजूद थे.

जेडीपी : इधर, झारखंड दिशोम पार्टी जिला कमेटी की ओर से नया मोड़ पर झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया गया. वक्ताओं ने कहा : बाबूलाल मरांडी डोमिसाइल विरोध हैं. 30 नवंबर को डोमिसाइल नीति के समर्थन में झारखंड बंद है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मो एहसान, जिलाध्यक्ष खिरोधर मुमरू, आकाश टुडू, हराधन मरांडी, सुनील किस्कू, गोपाल महली, सुरेश मुमरू, बी सोरेन, लाल बहादुर दिगार, सत्य नारायण, निदेश बेसरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version