कांग्रेस मजदूरों व गरीबों की पार्टी
बोकारो: कांग्रेस मजदूरों व गरीबों की पार्टी है. सभी लोगों को साथ लेकर चलती है. सभी को सम्मान व रोजगार देती है. ये बातें झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एबी राय ने गुरुवार को कही. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे […]
बोकारो: कांग्रेस मजदूरों व गरीबों की पार्टी है. सभी लोगों को साथ लेकर चलती है. सभी को सम्मान व रोजगार देती है. ये बातें झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एबी राय ने गुरुवार को कही.
वह सेक्टर 2सी/1-004 स्थित कार्यालय में बोकारो महानगर कांग्रेस भाग-2 की बैठक में बोल रहे थे. श्री राय ने उपस्थित कांग्रेसियों से पार्टी के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. बोकारो महानगर कांग्रेस भाग-2 अध्यक्ष मोती लाल कपरदार ने बताया : पार्टी को मजबूती प्रदान करने, केंद्र सरकार के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने व बूथ कमेटी को संपूर्ण रूप से बनाने पर विचार करने के लिए बैठक बुलायी गयी थी. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री राकेश राय, वरीय नेता मृत्युंजय शर्मा, डॉ एसएच खान, भाग-1 के अध्यक्ष सलीम शहजादा, सीताराम महथा, आरडी यादव, डीपी वर्मा, टीके भादुड़ी सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
ये थे उपस्थित : अशोक कुमार शर्मा, दिलीप गुप्ता, अरुण कुमार वर्णवाल, सुशील कुमार राम, दिलीप कुमार, संतोष कुमार, हरेंद्र तिवारी, केएन गिरी, विश्वनाथ राय, रवी, पंकज महथा, अंबुज, जगदीश, राकेश तिवारी.