माधुरी संग रणबीर के ठुमकों का जवाब नहीं
आने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी का अगला गीत घाघरा लांच हो चुका है. गीत में पहली बार माधुरी दिक्षित आइटम डांस करते नजर आ रही हैं. फिल्म में रणबीर दीपिका की जोड़ी नजर आने वाली है. इस आइटम गीत का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था. गीत में रणबीर ने भी माधुरी […]
आने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी का अगला गीत घाघरा लांच हो चुका है. गीत में पहली बार माधुरी दिक्षित आइटम डांस करते नजर आ रही हैं. फिल्म में रणबीर दीपिका की जोड़ी नजर आने वाली है.
इस आइटम गीत का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था. गीत में रणबीर ने भी माधुरी के साथ ठुमके लगाए हैं. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. फिल्म के गीत बदत्तमीज दिल, बलम पिचकारी, दिल्लीवाली गर्लफ्रें और कबीरा पहले ही लांच हो चुके हैं और दर्शकों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं. फिल्म 31 मई को रिलीज होगी.