विधायक अरूप पर दूसरे थाने में फिर हुआ केस

बोकारो: अदालत के आदेश पर स्थानीय सियालजोरी थाना में निरसा विधायक अरूप चटर्जी व उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार को भी विधायक अरूप व उनके समर्थकों पर चास मुफस्सिल थाना में इलेक्ट्रो स्टील की तरफ से एक मामला शिकायतवाद की आधार पर दर्ज हुआ है. दूसरी शिकायतवाद इलेक्ट्रो स्टील के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 10:29 AM

बोकारो: अदालत के आदेश पर स्थानीय सियालजोरी थाना में निरसा विधायक अरूप चटर्जी व उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार को भी विधायक अरूप व उनके समर्थकों पर चास मुफस्सिल थाना में इलेक्ट्रो स्टील की तरफ से एक मामला शिकायतवाद की आधार पर दर्ज हुआ है.

दूसरी शिकायतवाद इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारी सेक्टर 12 के लोहांचल कॉलोनी, प्लॉट संख्या 10 निवासी श्रीश कुमार ने अदालत में दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि घटना के बाद विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आवेदन स्थानीय सियालजोरी थाना में दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ये हैं अभियुक्त : विधायक अरुप चटर्जी, प्रखंड विस्थापित आंदोलन की नेता दयामनी बारला, अलका देवी, सुदामयी शेखर, मासस के सचिव निताई महतो, मासस के बोकारो जिला अध्यक्ष दिलीप तिवारी, विधान महथा, अनुज महथा, विकास कुमार, राखो हरि शर्मा, शंकर शर्मा, नरेश चौधरी, जयदेव महथा, इंजमामुल हक, माणिक सिंह चौधरी, भुदेव शर्मा, संतोष महतो, शांति राम महतो, अब्दुल मुतलीब, जुनैद अंसारी, करीम अंसारी, नइम अंसारी, कृष्णा शर्मा, आलम अंसारी, माणिक सिंह चौधरी, संतोष महथा, राम प्रसाद, दिनेश महथा के अलावा दो सौ अज्ञात समर्थकों को अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version