अवैध बिजली कनेक्शन के विरोध में बीएसएल ने चलाया अभियान पुलिस बल पर पथराव, लाठी चार्ज

बोकारो: बोकारो इस्पात प्रबंधन ने जिला प्रशासन व पुलिस बल के सहयोग से शुक्रवार को दिन भर अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अभियान के खिलाफ लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर िदया. बचाव में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करना पड़ा. क्या है मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:11 AM
बोकारो: बोकारो इस्पात प्रबंधन ने जिला प्रशासन व पुलिस बल के सहयोग से शुक्रवार को दिन भर अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अभियान के खिलाफ लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर िदया. बचाव में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करना पड़ा.
क्या है मामला : अवैध बिजली कनेक्शन के बढ़ते दबाव के कारण बीएसएल प्रबंधन ने गत तीन दिनों से शहर की सबसे वीआइपी कॉलोनी सेक्टर एक सी व इसके आस-पास के क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन काट दिया था. शुक्रवार को सफलता पूर्वक चले इस अभियान के बाद सेक्टर एक सी व इसके आस-पास इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी है. बोकारो निवास के पास चास के भर्रा बस्ती का अवैध कनेक्शन काटने के दौरान भर्रा के कुछ युवकों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने चार राउंड आंसू गैस के गोले दागे. हल्का बल प्रयोग किया और लाठी चार्ज भी किया. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई.
विकास नगर में लोगों ने किया विरोध : शुक्रवार की सुबह बीएसएल बिजली विभाग की टीम सैकड़ों सुरक्षा बल, पुलिस व दंडाधिकारी के साथ दर्जनों वाहनों के काफिला पर सवार होकर सबसे पहले सेक्टर एक सी विकास नगर पहुंची. यहां पहले से भर्रा बस्ती व विकास नगर के लोग लाठी-डंडा व अन्य घातक हथियारों से लैस होकर मौजूद थे. उक्त लोगों ने प्रशासन के इस अभियान का विरोध किया. मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार, चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गौरव कुमार ने आक्रोशित लोगों से बातचीत कर समझाया.

Next Article

Exit mobile version