20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के पानी से मिटती नहीं मेरी प्यास..

बोकारो: दुनिया के पानी से मिटती नहीं मेरी प्यास यीशु तू ही मेरा पहला प्यार.. के साथ सोमवार से सिटी चर्च सेक्टर-4 में दो दिवसीय ‘अनुग्रह महोत्सव-2013’ शुरू हुआ. विशेष प्रार्थना सभा तीन दिसंबर को भी होगी. इसका संचालन जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज-रांची इकाई के सदस्य कर रहे हैं. जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज-रांची इकाई के तत्वावधान में […]

बोकारो: दुनिया के पानी से मिटती नहीं मेरी प्यास यीशु तू ही मेरा पहला प्यार.. के साथ सोमवार से सिटी चर्च सेक्टर-4 में दो दिवसीय ‘अनुग्रह महोत्सव-2013’ शुरू हुआ. विशेष प्रार्थना सभा तीन दिसंबर को भी होगी.

इसका संचालन जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज-रांची इकाई के सदस्य कर रहे हैं. जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज-रांची इकाई के तत्वावधान में इस तरह की प्रार्थना सभा बोकारो में पहली बार हो रही है. प्रार्थना सभा में उक्त मिनिस्ट्रीज की रांची इकाई के प्रमुख संचालक व सह-संचालक सहित कुल दस सदस्य टीम बोकारो आयी है़

विशेष प्रार्थना सभा में टीम के सदस्यों ने प्रभु की स्तुति-आराधना में मधुर संगीत प्रस्तुत किया. टीम द्वारा लोगों के छुटकारे व आत्मिक व शारीरिक चंगाई के लिए प्रार्थना भी की गयी. टीम के सदस्यों ने जान से भी प्यारा प्रभु.., छुटकारा पायें हमेशा.., तेरा प्यार है महान.., दुनिया के पानी से मिटती नहीं मेरी प्यास.., यीशु ने हमें छुडाया है पापों के जाल से.. सहित कई मधुर संगीत में प्रभु की स्तुति-आराधना की. रांची से आये जबलुन व मनोज ने प्रभु यीशु का संदेश दिया. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. उपस्थित मसीही समुदाय के लोग प्रभु स्तुति पर झूमते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें