विस्थापित संयुक्त परिवार का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बोकारो: विस्थापित संयुक्त परिवार का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से शुरू हुआ. सेक्टर-04 स्थित गांधी चौक के पास विस्थापित संयुक्त परिवार के बैनर तले 20 से अधिक विस्थापित संगठन धरना में शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा : बीएसएल विस्थापितों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है. टाल मटोल की नीति अपना कर प्रबंधन विस्थापितों की मांग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:24 AM

बोकारो: विस्थापित संयुक्त परिवार का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से शुरू हुआ. सेक्टर-04 स्थित गांधी चौक के पास विस्थापित संयुक्त परिवार के बैनर तले 20 से अधिक विस्थापित संगठन धरना में शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा : बीएसएल विस्थापितों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है.

टाल मटोल की नीति अपना कर प्रबंधन विस्थापितों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा. जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर विस्थापित उग्र आंदोलन को विवश होंगे. अध्यक्षता धीरेंद्र नाथ गोस्वामी व संचालन अयूब अंसारी ने किया. वक्ताओं ने कहा : विस्थापित नये साल में अधिकार प्राप्ति के लिए संकल्प लेंगे. बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकलने वाला है.

नेताओं ने बीएसएल के सभी पदों की बहाली डीपीएलआर के माध्यम से करने, आवास लाइसेंस स्कीम में शेष बचे 200 समेत एक हजार आवास विस्थापितों को आवंटित करने, सी व डी टाइप र्क्वाटर आवंटन में 50 प्रतिशत आवास का आवंटन विस्थापितों के बीच करने की मांग की. विस्थापित संयुक्त परिवार के सभी घटक दल के अध्यक्ष समेत दर्जनों महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version