चंदनकियारी/बोकारो: चंदनकियारी के राजकीय उमवि शिव बाबुडीह में मंगलवार को खाली पेट आयरन की गोली खाने से एक दर्जन विद्यार्थियों को उल्टी की शिकायत हुई.
सभी का प्राथमिक इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में कराया गया. अब सभी स्वस्थ्य हैं. सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महावीर पासवान ने कहा : प्रधानाध्यापिका इच्छा देवी ने बताया कि जिन बच्चों को विद्यालय में आयरन की गोली दी गयी थी. वे सभी भूखे पेट थे. इस कारण गोली खाते ही उल्टी की शिकायत हुई.