सिटी सेंटर में फिश व पिज्जा फेस्टिवल आज से
बोकारो: सिटी सेंटर सेक्टर-4 में फिश व पिज्जा फेस्टिवल 04 दिसंबर से होगा. 14 दिसंबर तक चलने वाले महोत्सव हाई हंगरी रेस्टोरेंट व वन मोर कप कॉफी शॉप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा. बोकारो में पहली बार हो रहे इस महोत्सव के दौरान शहरवासी 50 तरह की फिश व 30 तरह के पिज्जा […]
बोकारो: सिटी सेंटर सेक्टर-4 में फिश व पिज्जा फेस्टिवल 04 दिसंबर से होगा. 14 दिसंबर तक चलने वाले महोत्सव हाई हंगरी रेस्टोरेंट व वन मोर कप कॉफी शॉप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा.
बोकारो में पहली बार हो रहे इस महोत्सव के दौरान शहरवासी 50 तरह की फिश व 30 तरह के पिज्जा का स्वाद चख सकेंगे. यह जानकारी मंगलवार को हाई हंगरी रेस्टोरेंट के संचालक चंदन कुमार व वन मोर कप कॉफी के संचालक सुधाकर सिंह ने संयुक्त रूप से दी.
चंदन ने बताया : हिलसा, बेतकी, पाबदा.. सहित कई अन्य तरह की मछलियां कोलकाता से मंगायी गयी हैं. महोत्सव के दौरान 100 रुपये से लेकर 700 रुपये प्लेट तक की मछली मिलेगी. महंगी मछली बाहर से विशेष तौर पर मंगायी जा रही है. सुधाकर ने बताया : महोत्सव के दौरान चॉकलेट पिज्जा, चीज पिज्ज सहित कई प्रकार के पिज्जा मिलेंगे. चंदन व सुधाकर ने बताया : इसके पहले भी कबाब, बिरयानी, पराठा महोत्सव हो चुका है.