profilePicture

कहां गया लेखू सोरेन !

बोकारो: जिला में प्रेम प्रसंग को लेकर अपहरण की घटनाएं आम हैं. युवती के घर से भाग जाने के बाद परिजनों द्वारा आम तौर पर अपहरण का मामला दर्ज कराया जाता है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 10:44 AM

बोकारो: जिला में प्रेम प्रसंग को लेकर अपहरण की घटनाएं आम हैं. युवती के घर से भाग जाने के बाद परिजनों द्वारा आम तौर पर अपहरण का मामला दर्ज कराया जाता है.

अनुसंधान के दौरान अपहरण की 98 प्रतिशत घटना झूठी साबित होती है. युवक-युवती की बरामदगी के बाद यह मामला अक्सर प्रेम प्रसंग का साबित होता है. बोकारो में फिरौती के लिये अपहरण की घटनाएं काफी कम हैं. पिछले पांच वर्षो में फिरौती के लिये अपहरण की घटनाएं मात्र तीन-चार ही घटी हैं.

पुलिस को नहीं मिला लेखू का सुराग : संत जेवियर्स स्कूल के छात्र सुधांशु के अपहरण के पूर्व वर्ष 2009 में इसी स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा का छात्र लेखू सोरेन का अपहरण हुआ था. चार वर्ष बाद भी वह लापता है. उसके अपहरण का मामला भी सेक्टर चार थाना में दर्ज हुआ था. वह भी ट्युशन पढ़ने जाने के दौरान रहस्मय तरीके से अचानक लापता हो गया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की. लेखू का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस मामले को सूत्रहीन बताते हुए कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल कर दी. पुलिस की चार्ज शीट को लेखू के पिता ने हाईकोर्ट में चुनौती में दी.

Next Article

Exit mobile version