बोकारो : बीएसएल के कोक अवन बैटरी संख्या 1 व 2 में मॉडिफाइड वायरलेस सिग्नलिंग प्रणाली लगायी गयी है. इसका उद्घाटन बुधवार को महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन एवं बीपीपी) बीपी वर्मा व महाप्रबंधक (कोक अवन व बीपीपी) एम पीरेड्डी ने किया़ उप महाप्रबंधक (कोक अवन) पीके भट्टाचार्या, केएन पंडा, एजी राव व राकेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक बीएन मंडल, उप प्रबंधक एसके प्रधान, सहायक प्रबंधक वीएस नारायण व उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे. कोक अवन पुशिंग परिचालन के लिए क्वेंचिंग, गाइड कार व पुसर कार की आवश्यकता होती है़
इन तीनों मशीनों की इंटरलॉकिंंग पीएलसी व रेसिओ फ्रीक्वेन्सी पर आधारित सिग्नलिंग प्रणाली से नियंत्रित की जाती है़ इन मशीनों में एक एचएमआइ कंप्यूटर मॉनीटर है, जिसके द्वारा आपॅरेटर इन मशीनों को चलाता है़ गत कुछ समय से एचएमआइ सिस्टम में समस्या आने के कारण परिचालन में कठिनाई आ रही थी़ ऐसे में एचएमआइ सिस्टम को मॉडिफाइ कर इसकी समस्या को दूर करने का निर्णय लिया़