मॉडिफाइड वायरलेस सिग्नलिंग प्रणाली का उद्घाटन

बोकारो : बीएसएल के कोक अवन बैटरी संख्या 1 व 2 में मॉडिफाइड वायरलेस सिग्नलिंग प्रणाली लगायी गयी है. इसका उद्घाटन बुधवार को महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन एवं बीपीपी) बीपी वर्मा व महाप्रबंधक (कोक अवन व बीपीपी) एम पीरेड्डी ने किया़ उप महाप्रबंधक (कोक अवन) पीके भट्टाचार्या, केएन पंडा, एजी राव व राकेश कुमार, सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:34 AM

बोकारो : बीएसएल के कोक अवन बैटरी संख्या 1 व 2 में मॉडिफाइड वायरलेस सिग्नलिंग प्रणाली लगायी गयी है. इसका उद्घाटन बुधवार को महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन एवं बीपीपी) बीपी वर्मा व महाप्रबंधक (कोक अवन व बीपीपी) एम पीरेड्डी ने किया़ उप महाप्रबंधक (कोक अवन) पीके भट्टाचार्या, केएन पंडा, एजी राव व राकेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक बीएन मंडल, उप प्रबंधक एसके प्रधान, सहायक प्रबंधक वीएस नारायण व उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे. कोक अवन पुशिंग परिचालन के लिए क्वेंचिंग, गाइड कार व पुसर कार की आवश्यकता होती है़

इन तीनों मशीनों की इंटरलॉकिंंग पीएलसी व रेसिओ फ्रीक्वेन्सी पर आधारित सिग्नलिंग प्रणाली से नियंत्रित की जाती है़ इन मशीनों में एक एचएमआइ कंप्यूटर मॉनीटर है, जिसके द्वारा आपॅरेटर इन मशीनों को चलाता है़ गत कुछ समय से एचएमआइ सिस्टम में समस्या आने के कारण परिचालन में कठिनाई आ रही थी़ ऐसे में एचएमआइ सिस्टम को मॉडिफाइ कर इसकी समस्या को दूर करने का निर्णय लिया़

श्री वर्मा व श्री रेड्डी के नेतृत्व में कोक अवन की टीम ने समस्या के निदान के लिए एचएमआइ सिस्टम के बदले पुश बटन व इल्यूमनेशन लैंप सुविधा-युक्त नयी वायरलेस सिग्नलिंग प्रणाली विकसित करने में सफलता पायी. मॉडिफाइड वायरलेस सिग्नलिंग प्रणाली द्वारा मशीन परिचालन ऑपरेटर के लिए पुरानी प्रणाली की तुलना में अधिक सुविधाजनक है़ नयी प्रणाली लागत-कुशल होने के साथ ही तकनीकी दृष्टिकोण से भी उन्नत है.

Next Article

Exit mobile version