मिलकर करनी होगी भाषा-संस्कृति की रक्षा : मिंज

योगीडीह में आरसी आसड़ा के विद्यार्थियों का मिलन समारोह रोटरी क्लब, स्वदेशी जागरण मंच व गो विज्ञान ने कार्यक्रम में निभायी भागीदारी कसमार : आरसी आसड़ा, सरयविंधा ने रविवार को भस्की पंचायत स्थित योगीडीह जंगल में ओलचिकी लिपि के विद्यार्थियों का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज हुआ. इसमें स्वदेशी जागरण मंच बोकारो, भारतीय गौ विज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 4:30 AM

योगीडीह में आरसी आसड़ा के विद्यार्थियों का मिलन समारोह

रोटरी क्लब, स्वदेशी जागरण मंच व गो विज्ञान ने कार्यक्रम में निभायी भागीदारी
कसमार : आरसी आसड़ा, सरयविंधा ने रविवार को भस्की पंचायत स्थित योगीडीह जंगल में ओलचिकी लिपि के विद्यार्थियों का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज हुआ. इसमें स्वदेशी जागरण मंच बोकारो, भारतीय गौ विज्ञान तथा रोटरी क्लब बोकारो की भी भागीदारी रही़ उपरोक्त संस्थाओं ने मौके पर बेलडीह, भस्की, अराजू व चिलगड्डा पंचायत के लगभग 400 जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया़ साथ ही, ओलचिकी के विद्यार्थियों को कौशल विकास के गुर बताये गये़ बतौर मुख्य अतिथि बोकारो के अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने कहा कि कौशल विकास के लिए सरकार कई प्रकार की योजना चला रही है़
इसका लाभ उठाने के लिए युवक-युवतियों को आगे आना चाहिए़ कहा : गांवों के विकास और भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए सबों को मिलजुल कर प्रयास करने की जरूरत है़ आइएसआइटी के मनु श्रीवास्तव ने सरकार की कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी़ भारतीय गौ विज्ञान के कौशल किशोर ने भारत की मजबूती के लिए स्वदेशी को अपनाने पर जोर दिया़.
इस दौरान ओलचिकी के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए गांव में कंप्यूटर सेंटर खोलने की बात कही़ कार्यक्रम को प्रदीप सिंह, सोहनलाल शर्मा, अशोक केडिया, विनोद कुमार, अशोक जैन, कौशल किशोर, मदन मोहन श्रीवास्तव, जीवधन सोरेन, परशुराम हेंब्रम, रामकुमार मरांडी, महेश्वर मरांडी, महादेव मरांडी, महेंद्र कुमार नायक, विशेश्वर किस्कू, सुफल किस्कू, संध्या कुमारी आदि ने भी संबोधित किया़

Next Article

Exit mobile version