आम आदमी पार्टी की बैठक
बोकारो : आम आदमी पार्टी बोकारो की बैठक रविवार को सेक्टर चार मजदूर मैदान में हुई. अध्यक्षता सतीश चंद गुप्ता व संचालन अब्दुल कुद्दुस ने किया. 24 जनवरी को नगर उद्यान वनभोज स्थल में बोकारो जिला आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकताओं का प्रशिक्षण शिविर सह वनभोज किया जायेगा. निजी विद्यालय के खिलाफ आंदोलन करने […]
बोकारो : आम आदमी पार्टी बोकारो की बैठक रविवार को सेक्टर चार मजदूर मैदान में हुई. अध्यक्षता सतीश चंद गुप्ता व संचालन अब्दुल कुद्दुस ने किया. 24 जनवरी को नगर उद्यान वनभोज स्थल में बोकारो जिला आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकताओं का प्रशिक्षण शिविर सह वनभोज किया जायेगा.
निजी विद्यालय के खिलाफ आंदोलन करने पर भी चर्चा की जायेगी. मौके पर कुमार राकेश, आरएन सिंह, ज्योतिष कुमार सिंह, संजय कुमार, शंभू मिश्रा, मनोज कुमार, उमेश कुमार, अश्विनी सहाय, एकेपी वर्मा, विनेश्वर कुमार आदि मौजूद थे.