बोकारो : गुमला बस्ती में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. यहां शाम ढलते ही शराबी एकित्रत होने लगते हैं. उक्त बातें झारखंड क्रांति दल के केंद्रीय सलहकार डीसी गोहाई ने कही. वह रविवार को सेक्टर-12 स्थित गुमला नगर में झारखंड क्रांति दल की ओर से आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री गोहाई ने कहा : बस्ती में अंधेरा घिरने पर इस रास्ते से लोग आने-जाने से कतराते हैं. साथ ही शराब का सेवन के बाद बोतलें सड़क पर फेंक दी जाती है. श्री गोहाई ने पुलिस को चौकसी बरत कर असामाजिक तत्वों को खदेड़ने की मांग की है.
BREAKING NEWS
लगता है असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा : गोहाई
बोकारो : गुमला बस्ती में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. यहां शाम ढलते ही शराबी एकित्रत होने लगते हैं. उक्त बातें झारखंड क्रांति दल के केंद्रीय सलहकार डीसी गोहाई ने कही. वह रविवार को सेक्टर-12 स्थित गुमला नगर में झारखंड क्रांति दल की ओर से आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे. […]
इन्होंने किया सभा को संबोधित : सभा को प्रदेश चंद्र बाउरी, झारखंड क्रांतिकारी महिला समिति के राज्य अध्यक्ष झरना देवी, बिरसा बासा की मुखिया उर्मिला देवी, फुलूरेस लकड़ा, सालनी देवी, रामा शंकर भगत, नवरत्न, राजकमल, मदन रजवार, किस्टु लोहरा, विद्याभूत तिग्गा, सुशील बारला, लालू लोहरा, राजदेव भगत, अमित लकड़ा, छोटू लोहरा ने भी संबोधित किया. कहा : असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगने से यहां के निवासियों लोगों का जीना दूभर हो गया है. सभा की अध्यक्षता मुखिया वंदना तिर्की ने की. इस दौरान दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement