नियोजन के लिए पेड़ पर चढ़े विस्थापित

बोकारो: जल सत्याग्रह के बाद बोकारो में एक और अनूठा आंदोलन का तरीका दिखा. विस्थापित अपनी मांगों को लेकर पेड़ पर चढ़ गये. विस्थापित पंचायत प्रतिनिधि के बैनर तले गुरुवार को वृक्षावास सत्याग्रह किया गया. सेक्टर-4 गांधी चौक के पास सड़क के किनारे सत्याग्रह में विस्थापित धूप चढ़ते ही जमा हो गये. पंचायत प्रतिनिधियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 10:16 AM

बोकारो: जल सत्याग्रह के बाद बोकारो में एक और अनूठा आंदोलन का तरीका दिखा. विस्थापित अपनी मांगों को लेकर पेड़ पर चढ़ गये. विस्थापित पंचायत प्रतिनिधि के बैनर तले गुरुवार को वृक्षावास सत्याग्रह किया गया. सेक्टर-4 गांधी चौक के पास सड़क के किनारे सत्याग्रह में विस्थापित धूप चढ़ते ही जमा हो गये. पंचायत प्रतिनिधियों का साथ बोकारो विधानसभा के आजसू प्रभारी सुरेश कुमार दे रहे थे.

सुबह से काफी देर इंतजार करने के बाद करीब ढाई बजे मासस पार्टी से निरसा विधायक अरूप चटर्जी मौके पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही विस्थापितों ने लाल सलाम का नारा लगाया और अरूप चटर्जी की अगुआई में बीएसएल प्रबंधन से नियोजन और बाकी मांगों को लेकर आगे की लड़ाई की घोषणा की. सत्याग्रह की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य लीली जसिंता जोजो और संचालन भोला ठाकुर कर रहे थे.

वहीं मुखिया चेतलाल मांझी, राजेश रवानी, गणोश कुमार ठाकुर, रीतेश कुमार, सुरेश घटवार, देवानंद केवट, भास्कर सिंह, विकास कुमार, लखीराम कुमार, पुरनलाल ओहदार, ईवर लाल सिंह, रवि लाल महतो, धनेश्वर गोस्वामी, अफरोज आलम, पिरोज आलम, जानबाबू अंसारी, गजेंद्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version