आंबेडकर के विचारों को करें आत्मसात
बोकारो: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि चास-बोकारो के विभिन्न जगहों पर मनायी गयी. सेक्टर-4 के गांधी चौक के समीप सहित अन्य स्थानों पर स्थापित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर इडी शीतांशु प्रसाद, आरके सारडा सहित शहर के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के अधिकारियों व नागरिकों ने माल्यार्पण किया. अतिथियों ने बाबा […]
बोकारो: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि चास-बोकारो के विभिन्न जगहों पर मनायी गयी. सेक्टर-4 के गांधी चौक के समीप सहित अन्य स्थानों पर स्थापित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर इडी शीतांशु प्रसाद, आरके सारडा सहित शहर के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के अधिकारियों व नागरिकों ने माल्यार्पण किया. अतिथियों ने बाबा के विचारों को आत्मसात करने की बात कही. मौके पर डॉ इंद्रदेव प्रसाद, ललन रजक, सुनील कुमार, अनिल जे कच्छप, अनिरुद्ध राम, अशोक प्रसाद, विंदेश्वरी प्रसाद, दिलीप कुमार, एतवा उरांव, दीपक रजक, लालू रजक, कमल कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र राम, गिरिश कुमार, शंकर उरांव, गोपाल उरांव, जगदीश प्रसाद, एल सिंह, देवानंद राम, देवेंद्र बैठा, कपिलदेव मांझी, रामदेव प्रसाद आदि मौजूद थे.
इधर बाबा साहब वेलफयर सोसाइटी की ओर से सेक्टर वन स्थित नगर प्राथमिक विद्यालय में पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर ब्रज किशोर प्रसाद, अनिरूद्ध कुमार, अशोक कुमार दास, सुमित कुमार, मिथलेश कुमार, मृत्युंजय दास, मुख्तार अंसारी, संजय कुमार, रमेश कुमार, लाली रजक आदि उपस्थित थे.इधर सेल,एससी/एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन द्वारा शुक्रवार को सेक्टर चार नगर सेवा भवन के समीप डॉ भीम राव अम्बेदकर की पुण्य तिथि मनायी गयी.
अध्यक्षता फेडरेशन अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी सहदेव साव ने माल्यार्पण किया. विशिष्ट अतिथि बीएसएल इडी राधाकृष्ण सारदा, डीजीएम राजेश बाम्बा, माला हेम्ब्रम, एसडीओ डॉ संजय सिंह, एसआरयू जीएम एस कौल, डॉ जयनाथ, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, धर्मा पासवान, अनिल पासवान, संजीव कुमार शैलेश कुमार, एमके अभिमन्यू, पांडव सुमन, इंदल पासवान आदि ने डॉ आंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.