पंचायत समिति सदस्यों को बाहर ले गये दावेदार
मामला चास प्रखंड व उप प्रमुख का चुनाव प्रमुख व उप प्रमुख पद को लेकर जोडतोड़ शुरू चास : चास प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पद पर आसीन होने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. फिलहाल पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का दौर चल रहा है. वहीं गुरुवार को प्रमुख व उप प्रमुख पद […]
मामला चास प्रखंड व उप प्रमुख का चुनाव
प्रमुख व उप प्रमुख पद को लेकर जोडतोड़ शुरू
चास : चास प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पद पर आसीन होने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. फिलहाल पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का दौर चल रहा है.
वहीं गुरुवार को प्रमुख व उप प्रमुख पद के दावेदारों का एक गुट करीब 34 सदस्यों को चास से बाहर चला गया है. बताते चलें कि चास प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव 11 जनवरी को होना है. गुप्त रूप से बनी राजनीति के तहत सभी सदस्य दिन में जोधाडीह मोड़ स्थित कुडमी छात्रावास में जुटे. यहां बारपोखर से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य संदीप महतो के नेतृत्व में चार चक्का वाहनों से चास से बाहर चले गये.
चास से बाहर चले गये सदस्य : चर्चा है कि बहुमत जुटाने के बाद श्री महतो सदस्यों को लेकर चास से बाहर चले गये. इधर दूसरी ओर प्रमुख पद के अन्य दावेदारों द्वारा भी जोड़ घटाव किया जा रहा है. फिलहाल निवर्तमान प्रमुख कपूर देवी भी दूसरी बार भी प्रमुख पद के रेस में है. फिलहाल करीबन 34 सदस्यों को कहां ले जाया गया है. यह तो पता नहीं चल पाया है.
सीधे चुनाव स्थल पर लाने की है योजना : चर्चा है कि सभी सदस्यों को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के क्षेत्र सिल्ली में ले जाकर रखा है. ऐसे भी प्रमुख पद के दावेदार संदीप महतो आजसू के सक्रिय नेता है. सभी सदस्य सिल्ली से तारापीठ ले जाने की चर्चा है. सभी सदस्यों को प्रमुख व उप प्रमुख पद के चुनाव के दिन 11 जनवरी को सीधे चास प्रखंड परिसर स्थित चुनाव स्थल पर लाने की योजना है.