रैयतों ने जरीडीह सीओ को घेरा
भू अर्जन पदाधिकारी पर जमीन की रिपोर्ट गलत देने का आरोप जैनामोड़ : जरीडीह अंचल के बाराडीह के आक्रोशित लोगों ने विवादित जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए गुरुवार को जरीडीह सीओ हीरक मन्ना करकेट्टा का घेराव किया. वे जमीन की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे. सीओ द्वारा आला अधिकारी के आदेश पर […]
भू अर्जन पदाधिकारी पर जमीन की रिपोर्ट गलत देने का आरोप
जैनामोड़ : जरीडीह अंचल के बाराडीह के आक्रोशित लोगों ने विवादित जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए गुरुवार को जरीडीह सीओ हीरक मन्ना करकेट्टा का घेराव किया. वे जमीन की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे. सीओ द्वारा आला अधिकारी के आदेश पर जांच करने का अाश्वासन दिये जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों का आक्रोश शांत हुआ. विदित हो कि बाराडीह मौजा के खाता नंबर 41 व 42, प्लॉट नंबर 1615, कुल रकवा पांच एकड़ 47 डिसमिल को गांव के भागी महतो वगैरह अपनी खतियानी जमीन बता रहे हैं.
अभी उसी जमीन से होकर फोर लेन गुजर रही है़ उक्त जमीन पर गत 2012 से गोविंद महतो व खतियानी रैयत बतानेवाले लोगों के बीच विवाद है़ जमीन को अपनी खतियानी बता रहे लोगों द्वारा तत्कालीन एसडीएम बेरमो के आदेश के विरोध में वर्ष 2013 को बोकारो न्यायालय में क्रिमिनल रिवीजन दायर किया गया था,
जिसके आधार पर न्यायालय ने एसडीएम के आदेश को खारिज भी कर दिया. सूत्रों के मुताबिक एनएच के चौड़ीकरण कार्य के दौरान दोनों पक्षों ने उक्त जमीन पर अपनी दावेदारी पेश की है. जरीडीह सीओ हीरक मन्ना करकेट्टा ने उक्त विवादित जमीन पर गोविंद महतो का दखल-कब्जा बता कर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी.