बारी-कोऑपरेटिव में दुबई का बुर्ज खलीफा
बोकारोः बारी-कोऑपरेटिव स्थित दी ओरियेंटल पब्लिक स्कूल में रविवार को फेट कम आर्ट एंड साइंस एक्जीबिशन हुआ. विद्यार्थियों ने प्रदर्श के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक राजीव लोचन व विशिष्ट अतिथि चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह उपस्थित थे. इनका स्वागत हाजी वाहिद अली एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के […]
बोकारोः बारी-कोऑपरेटिव स्थित दी ओरियेंटल पब्लिक स्कूल में रविवार को फेट कम आर्ट एंड साइंस एक्जीबिशन हुआ. विद्यार्थियों ने प्रदर्श के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक राजीव लोचन व विशिष्ट अतिथि चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह उपस्थित थे. इनका स्वागत हाजी वाहिद अली एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष सफदर अली, उपाध्यक्ष डीएम प्रसाद, सचिव हाजी कमरूल हक, कोषाध्यक्ष रोज मेरी बागे, डॉ आरएन प्रसाद व स्कूल के प्राचार्य पी लाल महतो ने किया.
स्कूली विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग से कई कलाकृतियों को उकेरा. इनमें सांची स्तूफ, दुबई का बुर्ज खलीफा, बोकारो स्टील प्लांट, फर्नेस आदि शामिल था. कई तरह के हस्त कला की प्रदर्शनी भी लगी. 25 प्रकार के फूड का स्टॉल भी लगा था. मनोरंजन के लिए 25 तरह के के गेम की भी व्यवस्था थी. धन्यवाद ज्ञापन रब्बानी व संचालन मरगहबूल हसन ने किया. विद्यालय मीडिया प्रभारी नंद किशोर टुडू ने बताया : कार्यक्रम में लगभग सभी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन, संचालन समिति, शिक्षक-शिक्षिका व कर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करना.