13 पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

चास : चास विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ शनिवार को चास व बालीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके तहत 13 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं सभी पर दो लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 3:17 AM

चास : चास विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ शनिवार को चास व बालीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके तहत 13 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं सभी पर दो लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह के नेतृत्व में चास थाना क्षेत्र के चीराचास स्थित वास्तु बिहार फेज-2 में छापेमारी अभियान चलाया गया.

इसके तहत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही सभी पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया. मौके पर जेइ अजय तिग्गा, अशोक झा, पंकज कुमार, मो नाजीर, गोपाल तिवारी आदि मौजूद थे. इधर, दूसरी ओर से शहरी सहायक विद्युत अभियंता पीएन प्रसाद के नेतृत्व में चास व बालीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी.

इसके तहत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं सभी पर एक लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना किया गया.

इन पर दर्ज हुआ मामला : नवीनचंद्र दास, डॉ प्रमोद कुमार, नागेश्वर प्रसाद, बाल्मिकी प्रसाद, ज्योति मोहन ठाकुर, नरेंद्र कुमार, एसएन सिंह, वीरेंद्र कुमार, जगेश्वर मंडल, परमजीत सिंह, शिवनंदन साव, साधु सिंह, रविलाल कर्मकार आदि पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version