17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के नेतृत्व में डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल

बेरमो: डीवीसी बोकारो थर्मल व आसपास के जनसमस्याओं को लेकर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल बोकारो डीसी अरवा राजकमल से मिला. सांसद ने डीसी से आग्रह किया कि वे अपने स्तर से डीवीसी व सीसीएल के पदाधिकारियों की बैठक बुला कर जनसमस्याओं का निदान करायें. साथ ही, जलापूर्ति […]

बेरमो: डीवीसी बोकारो थर्मल व आसपास के जनसमस्याओं को लेकर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल बोकारो डीसी अरवा राजकमल से मिला. सांसद ने डीसी से आग्रह किया कि वे अपने स्तर से डीवीसी व सीसीएल के पदाधिकारियों की बैठक बुला कर जनसमस्याओं का निदान करायें.

साथ ही, जलापूर्ति व विद्युतापूर्ति की स्थायी व्यवस्था कराये. सार्वजनिक उपक्रमों की मनमानी पर रोक लगाने मांग सांसद श्री पांडेय ने की. डीसी ने सांसद को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वे क्षेत्र का भ्रमण कर डीवीसी व सीसीएल प्रबंधन के साथ बैठ कर समस्याओं का समाधान करायेंगे. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश राय के अलावा जिप सदस्य भरत यादव, सुरेश दुबे, संजय प्रसाद, विश्वनाथ यादव, सुशील पाठक आदि उपस्थित थे.

इन मांगों को रखा गया
डीवीसी बेरमो माइंस के बंद विद्यालय को अविलंब चालू कराने, बोकारो थर्मल व आसपास के लोगों को विद्युत व पेयजल की आपूर्ति पूर्ववत रखने, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं डीवीसी में नियोजित करने, गोविंदपुर ई पंचायत के ईंट भट्ठा कॉलोनी में नया इंदिरा आवास आवंटित करने, बुडगड्डा-अरमो पथ की मरम्मत कराने, सभी चौक-चौराहे व बाजार में सुलभ शौचालय एवं नागरिक सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, कोनार-चतरोचट्टी पथ की मरम्मत कराने, सभी चैकडैम व तालाब की सफाई कराने आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें