चास : बोकारो को एक आदर्श जिला बनाया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष फोकस किया जायेगा. गांव में ही शहर जैसी सुविधा बहाल की जायेगी. इसके लिए फंड की कमी नहीं होने दिया जायेगा. अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से भी विशेष सहयोग मांगा जायेगा. यह कहना है बोकारो जिला परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष के सुषमा देवी का. वह रविवार को जिप अध्यक्ष पद का शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.
कहा कि पिछड़े गांवों को विकसित किया जायेगा. इस प्रकार के गांवों को जिप सदस्यों के माध्यम से चिह्नित कराया जायेगा. इसके बाद इन गांवों का विशेष बजट देकर विकास पथ पर लाया जायेगा.श्रीमती देवी ने कहा : ग्रामीण महिलाओं को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. सभी को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. नारी शक्ति को मजबूत बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ कर स्वरेजगार दिलाया जायेगा.
छूटे गांवों को विद्युतीकरण का काम छह माह के अंदर पूरा किया जायेगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति शुरू किया जायेगा.