गांव में होगी शहर की सुविधा : सुषमा

चास : बोकारो को एक आदर्श जिला बनाया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष फोकस किया जायेगा. गांव में ही शहर जैसी सुविधा बहाल की जायेगी. इसके लिए फंड की कमी नहीं होने दिया जायेगा. अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से भी विशेष सहयोग मांगा जायेगा. यह कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 4:54 AM

चास : बोकारो को एक आदर्श जिला बनाया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष फोकस किया जायेगा. गांव में ही शहर जैसी सुविधा बहाल की जायेगी. इसके लिए फंड की कमी नहीं होने दिया जायेगा. अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से भी विशेष सहयोग मांगा जायेगा. यह कहना है बोकारो जिला परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष के सुषमा देवी का. वह रविवार को जिप अध्यक्ष पद का शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.

कहा कि पिछड़े गांवों को विकसित किया जायेगा. इस प्रकार के गांवों को जिप सदस्यों के माध्यम से चिह्नित कराया जायेगा. इसके बाद इन गांवों का विशेष बजट देकर विकास पथ पर लाया जायेगा.श्रीमती देवी ने कहा : ग्रामीण महिलाओं को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. सभी को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. नारी शक्ति को मजबूत बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ कर स्वरेजगार दिलाया जायेगा.

छूटे गांवों को विद्युतीकरण का काम छह माह के अंदर पूरा किया जायेगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति शुरू किया जायेगा.

खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सफलता का संकल्प : श्रीमती देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को मजबूती से लागू किया जायेगा. जरूरतमंदों को इसका लाभ दिलाया जायेगा. छूटे लोगों का नाम खाद्य सुरक्षा की सूची में जोड़वाया जायेगा. साथ ही मनरेगा को गतिशील बनाया जायेगा. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को शत प्रतिशत विकसित करने में सफलता मिले.
खेतों तक पहुंचेगा पानी : श्रीमती देवी ने कहा कि जिले में सिचाई की व्यवस्था नहीं है. इसके लिए पंचवर्षीय योजना बना कर काम किया जायेगा. गांव-गांव चेक डैम बनाकर सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही गवाई बराज परियोजना को चालू कराया जायेगा, ताकि चास व चंदनकियारी के किसानों को सिंचाई की समस्या को दूर किया जायेगा. साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी गवाई बराज परियोजना के तहत योजना बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version