30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में मरने वाले 7 बोकारो के, गांव में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में मरने वाले मजदूरों में 7 लोग बोकारो के हैं. ये सभी मजदूर राजस्थान से ट्रक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. ये सभी मजदूर राजस्थान में मार्बल खदान में काम करते थे. मरने वालों में ज्यादातर 30 साल से कम उम्र के युवा हैं. ये सभी मजदूर बोकारो विधानसभा के खीरा बेड़ा, गोपालपुर और बाबूडीह के रहने वाले थे. घटना शनिवार सुबह 3:30 बजे की बतायी जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो : उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में मरने वाले मजदूरों में 7 लोग बोकारो के हैं. ये सभी मजदूर राजस्थान से ट्रक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. ये सभी मजदूर राजस्थान में मार्बल खदान में काम करते थे. मरने वालों में ज्यादातर 30 साल से कम उम्र के युवा हैं. ये सभी मजदूर बोकारो विधानसभा के खीरा बेड़ा, गोपालपुर और बाबूडीह के रहने वाले थे. घटना शनिवार सुबह 3:30 बजे की बतायी जा रही है.

Also Read: श्रमिकों से CM हेमंत सोरेन की अपील, कोई भी पैदल अपने गंतव्य को ना जाए, घर तक पहुंचायेगी सरकार

औरैया में हुए इस भीषण दुर्घटना की खबर जब गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके घर के सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहे. घटना की सूचना के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जतायी.

उन्होंने कहा यह सभी उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग हैं, दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से और उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. आपको बता दें कि पिंद्राजोरा थाना के खीराबेरा, गोपालपुर, बाबूडीह समेत आसपास के गांव के हजारों मजदूर दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने जाते हैं.

Also Read: यूपी के औरेया सड़क हादसे मामले में सीएम हेमंत ने जताया दु:ख, कहा- श्रमिकों की सुरक्षा हम सभी का पहला कर्तव्य है

कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में ये लोग एक महीने से ज्यादा समय से वहां फंसे थे. इस बीच इन लोगों ने अपने घर वापस आने के लिए एक ट्रक रिजर्व किया और अपने घर लौट रहे थे. कई मजदूर तो पैदल अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. इसी दौरान औरैया में हुए सड़क हादसे में बोकारो के सात मजदूरों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel