कितना लुभा पाएगी आशिकी 2

लीड रोल: आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर प्रोड्यूसर: महेश भट्ट व मुकेश भट्ट डायरेक्टर: मोहित सूरी म्यूजिक डायरेक्टर: अंकित तिवारी, जीत गांगुली व मिथुन सांसों की जरूरत है जैसे.., मेरा दिल तेरे लिए धड़कता है.., अब तेरे बिन जी लेंगे हम.. जैसे हिट गाने देनेवाली फिल्म आशिकी तो आप सभी को याद ही होगो. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

लीड रोल: आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर
प्रोड्यूसर: महेश भट्ट व मुकेश भट्ट
डायरेक्टर: मोहित सूरी
म्यूजिक डायरेक्टर: अंकित तिवारी, जीत गांगुली व मिथुन

सांसों की जरूरत है जैसे.., मेरा दिल तेरे लिए धड़कता है.., अब तेरे बिन जी लेंगे हम.. जैसे हिट गाने देनेवाली फिल्म आशिकी तो आप सभी को याद ही होगो. अब महेश भट्ट आपके लिए इस शुक्रवार ला रहे है फिल्म ‘आशिकी 2’. इसे न तो सिक्वल कह सकते हैं और न रिमेक, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि पुरानी आशिकी फिल्म की तरह ही इस नयी आशिकी-2 फिल्म के गीत भी खूब हिट होनेवाले है. तुम ही हो, मिलने है आयी मुझसे, तू ही ये मुझको बता दे.. सारे गाने युवाओं के मोबाइल में डाउनलोड हो चुके हैं.

जिस्म, राज के बाद भट्ट कैम्प अब इस फिल्म को रिलीज कर रहा है. इसके लीड एक्टर्स रातों-रात फेमस हो चुके हैं. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है. शक्ति कपूर और शिवांगी कपूरी की बेटी श्रद्धा की यह तीसरी फिल्म है. फिल्म में वह आरोही शिर्के की भूमिका भी है और आदित्य राहुल जयकर की भूमिका में. राहुल बहुत बड़ा सिंगर है. आरोही मिडिल क्लास लड़की है. वह पारंपरिक वैल्यूज वाली लड़की है और गाती भी है. राहुल को यह पता चलता है और वह उसके करीब आता है. दोनों में प्यार होता है.

अब कहानी आगे कहां जाती है, वो आप फिल्म में देखें. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की केमेस्ट्री को आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी कितनी टक्कर दे पाते है, यह देखने के लिए फिल्म देखना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version