संगठन से समन्वय का अभाव : अर्जुन मुंडा

चास : झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है. ऐसे भी सरकार के काम का आकलन आम जनता को करना चाहिए. संगठन से समन्वय के अभाव में सरकार के कार्यों का सही प्रचार-प्रसार नहीं हो पा रहा है. इसलिए सरकार को कार्यकर्ताओं से बेहतर समन्वय बनाने की जरूरत है. यह बात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 9:00 AM

चास : झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है. ऐसे भी सरकार के काम का आकलन आम जनता को करना चाहिए. संगठन से समन्वय के अभाव में सरकार के कार्यों का सही प्रचार-प्रसार नहीं हो पा रहा है. इसलिए सरकार को कार्यकर्ताओं से बेहतर समन्वय बनाने की जरूरत है. यह बात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को कही. वह जोधाडीह चास में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

श्री मुंडा ने कहा : सरकार व संगठन में कोई मतभेद नहीं है, सिर्फ समन्वय की कमी है, इसे दूर करने की जरूरत है. श्री मुंडा ने कहा : फोन टैपिंग का मामला कुछ लोगों ने लाया है. यह गंभीर विषय है. इस मामले में सरकार को संवेदनशील होकर काम करना चाहिए. ऐसे भी इस मामले में सरकार ही बेहतर जवाब दे सकती है.

कहा : संगठन के लोगों को बोर्ड निगम में महत्व मिलना चाहिए. इससे सरकार के काम का बेहतर ढंग से प्रसार प्रचार होगा. ऐसे भी कोई सरकार संगठन के बल पर ही सरकार में आती है. इसलिए संगठन में शामिल कार्यकर्ता को महत्व मिलना चाहिए. कहा : भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इस दल को ओर बड़ा बनाने के लिए सभी संगठनकर्ता को एक सूत्र में जोड़ कर रखने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version