नयी दिल्ली में सेल बोर्ड की बैठक आज
बीएसएल सीइओ बैठक में होंगे शामिल वीआरएस सहित अन्य मुद्दों पर होगी बात बोकारो : नयी दिल्ली में सेल बोर्ड की बैठक 12 जनवरी को होगी. इसमें शामिल होने के लिए बीएसएल सीइओ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. बैठक में सेल के घाटा को पाटने के लिए रणनीति बनेगी. साथ ही वीआरएस, […]
बीएसएल सीइओ बैठक में होंगे शामिल
वीआरएस सहित अन्य मुद्दों पर होगी बात
बोकारो : नयी दिल्ली में सेल बोर्ड की बैठक 12 जनवरी को होगी. इसमें शामिल होने के लिए बीएसएल सीइओ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. बैठक में सेल के घाटा को पाटने के लिए रणनीति बनेगी. साथ ही वीआरएस, पेंशन सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इस कारण बैठक की ओर अधिकारी के साथ-साथ कर्मी भी टकटकी लगाये बैठे हैं.
खाली पड़े सीइओ पद पर होगी चर्चा : सेल बोर्ड की बैठक में सेल की विभिन्न इकाईयों में खाली पड़े सीइओ के पद पर भी चर्चा होने की संभावना है. राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को-बर्नपुर में सीइओ का पद खाली है. चालू वित्तीय वर्ष में अब तीन माह से भी कम का समय बचा हुआ है. घाटा को पाटना सेल प्रबंधन के लिए गंभीर चुनौती है. ऐसे में सेल बोर्ड की बैठक महत्वपूर्ण हो गयी है.