एक दूसरे के साथ सजग हैं रणबीर-दीपिका

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जवानी वाकई में आज भी दीवानी है और वो भी एक दूसरे के लिए. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद दीपिका पादुकोण कह रही हैं मीडिया से. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण आजकल अपनी आने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इंटरव्यू के दौरान रणबीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जवानी वाकई में आज भी दीवानी है और वो भी एक दूसरे के लिए. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद दीपिका पादुकोण कह रही हैं मीडिया से.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण आजकल अपनी आने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण से हर किसी ने एक ही सवाल किया कि एक दूसरे के साथ इंटिमेट सीन्स करने में दोनों कितने सहज हैं. इसपर दीपिका का कहना था कि वो दोनों आज भी एक दूसरे के साथ बेहद सहज तरीके से रहते हैं और इंटिमेट सीन्स करने के दौरान भी उन्हें इतनी ज्यादा मुश्किल नहीं होती बल्कि बिल्कुल नॉर्मल और सहज ही रहता है सबकुछ.

रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि वो काफी डरपोक हैं और उन्हें यहां तक कि मकड़ी और कॉकरोच तक से डर लगता है. रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर दीपिका पादुकोण ने कहा कि अब दोनों अच्छे दोस्त हैं और दोनों के बीच गर्लफ्रैंड और ब्वॉयफ्रैंड का रिश्ता कबका खत्म हो चुका है. ऐसे में वो दोनों आज अपने पुराने रिश्ते को लेकर कभी भी असहज महसूस नहीं करते.

दीपिका ने कहा कि रणबीर कपूर इतने सिंपल और अच्छे हैं कि उनके साथ किसी भी तरह के सीन को करते वक्त किसी तरह मुश्किल नहीं होती. दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के बीच कई इंटिमेट सीन्स फिल्म ये जवानी है दीवानी के लिए शूट किये गये हैं. इन सीन्स के बारे में दीपिका ने कहा कि वो रणबीर कपूर के साथ हर एक तरह के सीन्स कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version