शिक्षा से होगा गांवों में बदलाव : सुनीता टुडू
कसमार/जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड की भस्की पंचायत अंतर्गत टोंडरा गांव में शुक्रवार को गोपी महतो इंटर कॉलेज का उद्घाटन हुआ़ बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय जिप सदस्य सुनीता टुडू, कॉलेज के संस्थापक गौरीनाथ नायक, शिक्षाविद् उमेश कुमार जायसवाल, स्थानीय विधायक के निजी सचिव कमलेश्वर ठाकुर, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश्वर महतो, कॉलेज के सचिव नंदलाल महतो व जीतलाल महतो […]
मुख्य अतिथि सुनीता टुडू ने कहा : टोंडरा और आसपास के गांवों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने के उद्देश्य इस कॉलेज की स्थापना से दूर हो जायेगी. कॉलेज के विकास में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा़ कमलेश्वर ठाकुर ने कहा : किसी भी समाज के विकास और उन्नति का आइना शिक्षा है़.
निश्चित तौर पर यह कॉलेज शिक्षा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा़ मौके पर उमेश जायसवाल, राजेश्वर महतो, स्थानीय मुखिया सुनीता देवी, निरंजन महतो, साधुचरण महतो, अनिल कुमार महतो, नरेश कुमार ठाकुर, भागीरथ महतो, बहादुर महतो, निधि घासी, बिंदेश्वर महतो, गौरीनाथ नायक आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जीतलाल महतो व धन्यवाद ज्ञापन विपिन ने किया. समारोह में मनोज महतो, सुनील कुमार टुडू, परमेश्वर महतो, हीरालाल महतो, संजय कुमार, नागेश्वर महतो, डोमन महतो, फुलेश्वर महतो, युसुफ अंसारी आदि मौजूद थे.