पुलिस अधिकारियों के मान-सम्मान की रक्षा करना कर्तव्य : पांडेय
बोकारो : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. इसी के मद्देनजर पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने-अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए चुनाव प्रचार में लग गये हैं. आगामी छह व सात फरवरी को रांची में चुनाव होगा. पुलिस एसोसिएशन के होने वाला इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प हो […]
बोकारो : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. इसी के मद्देनजर पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने-अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए चुनाव प्रचार में लग गये हैं. आगामी छह व सात फरवरी को रांची में चुनाव होगा. पुलिस एसोसिएशन के होने वाला इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.
इस बार झारखंड पुलिस मेंस के एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर लगातार 15 वर्ष तक काम करने वाले अखिलेश्वर पांडेय चुनाव मैदान में है. उन्होंने इस संवाददाता को मोबाइल पर फोन कर बताया कि पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में उनकी टीम की जीत सुनिश्चित है. वह स्वयं अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. महामंत्री पद के लिये जमशेदपुर के बिरसा नगर थानेदार बुधराम उरांव चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने थानेदार के पद से इस्तीफा दिया है.
उपाध्यक्ष के दो पद के लिए गिरिडीह के गोरहर थाना प्रभारी मुनींद्र राय अपने पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि उपाध्यक्ष के दूसरे पद के लिए श्यामानंद मंडल चुनाव मैदान में हैं. संयुक्त सचिव के दो पद के लिए रियाज खान व विजय कुमार यादव चुनाव मैदान में हैं. श्री पांडेय का कहना है कि उनकी टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी स्वच्छ छवि के हैं.
पुलिस अधिकारियों के मान-सम्मान की रक्षा करने के लिए दो थानेदारों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. चुनाव जितने के बाद वह सरकार से वार्ता कर पुलिस अधिकारियों की जायज मांग व सुविधा दिलाने के लिये प्रयास करेंगे.