रैंबो रूप में नजर आयेंगे जॉन

मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम और निर्देशक संजय गुप्ता बदले की भावना से जुडी एक कथा पर आधारित एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि हॉलीवुड के चर्चित चरित्र रैंबो की तरह ही इस फिल्म से बॉलीवुड को अपना रैंबो चरित्र मिल जायेगा. आज जारी एक बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम और निर्देशक संजय गुप्ता बदले की भावना से जुडी एक कथा पर आधारित एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि हॉलीवुड के चर्चित चरित्र रैंबो की तरह ही इस फिल्म से बॉलीवुड को अपना रैंबो चरित्र मिल जायेगा.

आज जारी एक बयान के मुताबिक हाल ही में फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता के बाद गुप्ता और जॉन एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं और इस बार की फिल्म बदले की भावना पर आधारित एक महाकथा होगी. यह फिल्म हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसे कि ‘किल बिल’ और ‘डिजैगो अनचेंज्ड’ की ही तरह होगी. फिल्म के निर्माता इस अनाम फिल्म को वही पहचान दिलाना चाहते हैं जैसे कि ‘घायल’ से सन्नी देओल को मिली. फिल्म में जॉन खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे.

इसमें कहा गया है कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा. वर्ष 2011 की फिल्म ‘फोर्स’ के बाद जॉन अब्राहम एक्शन हीरो के तौर पर उभरे. संजय गुप्ता के साथ उनकी पहली ही फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ रही जिसमें उनके साथ अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, कंगना राणावत, तुषार कपूर और सोनू सूद थे.

Next Article

Exit mobile version