हिंदी भाईचारा बढ़ाने वाली भाषा : भट्टाचार्या

बोकारो: बीएसएल के आरइडी विभाग में गुरुवार को हिंदी कार्यशाला उप महाप्रबंधक प्रभारी के भट्टाचार्या की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभाग के उपमहाप्रबंधक एस मजुमदार व डीबी सिन्हा, विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मी व राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थ़े. कनीय प्रबंधक (आरइडी) सह विभागीय हिंदी अधिकारी एमपी सिंह ने विभाग में हिंदी प्रयोग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 9:56 AM

बोकारो: बीएसएल के आरइडी विभाग में गुरुवार को हिंदी कार्यशाला उप महाप्रबंधक प्रभारी के भट्टाचार्या की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभाग के उपमहाप्रबंधक एस मजुमदार व डीबी सिन्हा, विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मी व राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थ़े.

कनीय प्रबंधक (आरइडी) सह विभागीय हिंदी अधिकारी एमपी सिंह ने विभाग में हिंदी प्रयोग की स्थिति पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि श्री भट्टाचार्या ने कहा : हिंदी राजभाषा होने के साथ ही आम लोगों में सद्भावना व भाईचारा बढ़ाने वाली भाषा है़ उन्होंने कर्मियों को कार्यालयीन कार्यो में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग करने की बात कही.

काव्य पाठ प्रतियोगिता : वरीय अनुवादक (राजभाषा) बीबी राय ने भारत सरकार की राजभाषा नीति, वार्षिक कार्यक्रम, निर्धारित लक्ष्य की जानकारी कर्मियों को दी. काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसमें एएन मिश्र को प्रथम, शकिल परवेज को द्वितीय व सुलतान अंसारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ़

Next Article

Exit mobile version