डीटीओ ने दायर किया नीलाम पत्र वाद

बोकारो: राज्य के महालेखाकार (एजी) के निर्देश पर परिवहन विभाग बकाया राशि वसूलने के लिए कड़े कदम उठाने लगा है. वाहन मालिकों के साथ-साथ परिवहन विभाग के करोड़ों रुपये पंजाब नेशनल बैंक ने भी बकाया रखा है. बोकारो के दो प्रमुख ऑटो मोबाइल डीलर को भी विभाग का टैक्स समय पर नहीं चुकाने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 9:58 AM

बोकारो: राज्य के महालेखाकार (एजी) के निर्देश पर परिवहन विभाग बकाया राशि वसूलने के लिए कड़े कदम उठाने लगा है. वाहन मालिकों के साथ-साथ परिवहन विभाग के करोड़ों रुपये पंजाब नेशनल बैंक ने भी बकाया रखा है. बोकारो के दो प्रमुख ऑटो मोबाइल डीलर को भी विभाग का टैक्स समय पर नहीं चुकाने के कारण पांच लाख 86 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है.

जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बकाया राशि की वसूली के लिए पंजाब नेशनल बैंक, रंजू ऑटो मोबाइल (बजाज दो पहिया वाहन के अधिकृत विक्रेता) व सुमंगल मोटर्स (टीवीएस दो पहिया वाहन के अधिकृत विक्रेता) के प्रबंधक के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया है. नीलाम पत्र वाद के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक पर परिवहन विभाग बोकारो का तीन करोड़ 88 लाख 93 हजार रुपया बकाया है. रंजू ऑटो मोबाइल व सुमंगलम मोटर्स ने परिवहन विभाग के व्यावसायिक लाइसेंस शुल्क के एवज में लाखों रुपया बकाया रखा है. एजी की ऑडिट के बाद दोनों बाइक डीलर पर जुर्माना लगाया गया है.

जमा राशि के एवज में बैंक ने सूद नहीं दिया
परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया : पंजाब नेशनल बैंक में परिवहन विभाग का राजस्व कलेक्शन कर प्रतिदिन जमा किया जाता है. उक्त राशि को एक सप्ताह में रांची के एसबीआइ स्थित परिवहन विभाग के खाता में जमा करना है. राशि को रांची स्थित परिवहन विभाग के खाता में स्थानांतरित करने का दायित्व पीएनबी प्रबंधक का है, लेकिन पीएनबी प्रबंधक परिवहन कार्यालय बोकारो की राशि को गलत तरीके से अपने पास रख कर उसका व्यावसायिक उपयोग करता रहा. इससे परिवहन विभाग को मिलने वाला करोड़ों का ब्याज नहीं मिला. अप्रैल में स्थानांतरित की जाने वाली राशि को पीएनबी प्रबंधक ने दिसंबर व सितंबर वाली राशि को मार्च में स्थानांतरित किया.

Next Article

Exit mobile version