विभिन्न संगठनों ने सौंपा इस्पात मंत्री को ज्ञापन

बोकारो : इस्पात व खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सोमवार को दर्जनों संगठनों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र के जरिये बोकारो स्टील प्लांट के विकास व नगर के सौंदर्यीकरण की बात कही गयी. साथ ही विस्थापित संगठनों ने नियोजन देने की मांग की. इस्पात मंत्री ने संगठनों के प्रतिनिधियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:03 AM

बोकारो : इस्पात व खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सोमवार को दर्जनों संगठनों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र के जरिये बोकारो स्टील प्लांट के विकास व नगर के सौंदर्यीकरण की बात कही गयी. साथ ही विस्थापित संगठनों ने नियोजन देने की मांग की. इस्पात मंत्री ने संगठनों के प्रतिनिधियों की बातों को धैर्यपूर्वक सुना. साथ ही प्रतिनिधियों को उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.

विधायक ने इस्पात मंत्री को सौंपा 21 सूत्री मांग पत्र : सेक्टर वन स्थित हंस मंडप में आयोजित एक कार्यक्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने इस्पात मंत्री को एक 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें 10 मिलियन टन का नया इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की स्थापना,
प्रस्तावित 500 मेगावाट के पावर प्लांट की स्थापना, विस्थापित गांवों का बकाया मुआवजा, पुर्नवास, नियोजन देने, बीजीएच को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने, बोकारो में इंजीनियरिंग कॉलेज सह मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट की स्थापना, बीएसएल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर व्यवसायिक रूप देने, दुंदीबाद हटिया को स्थायी रूप से स्थानांतरण बस स्टैंड में व नया बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव बोकारो सेक्टर 12 क्षेत्र में करने, बोकारो में दो हजार क्षमता वाले टाउन हॉल, फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी तौर पर भूखंड आवंटन, बीएसएल के बंद स्कूलों में तकनीकी संस्थानों का संचालन,
इएसआइ अस्पताल, ठेका मजदूरों के समस्याओं का निराकरण, वर्ष 2008-10 बैच के प्रोन्नत अधिशासी के वेतन विसंगति को दूर करने, श्रमिकों को अधिशासी वर्ग में प्रोन्नति, बीएसएल प्लॉट नवीकरण की बढी राशि पर रोक लगाने, बीएसएल के जर्जर आवास की मरम्मति, मुख्य चौक चौराहों पर महापुरूषों की प्रतिमा के साथ कई मुद्दों को मांग पत्र में शामिल किया गया.
एके सिंह के नेतृत्व में सेफी ने सौंपा ज्ञापन : सेल सेफी महासचिव एके सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने इस्पात मंत्री को ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने बताया कि इस्पात मंत्री को दो सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें ई-वन, ई-टू स्केल, जो मंत्रालय के फाइनेंस विभाग में लंबित है. साथ ही नौ साल से पेंडिग पेंशन का मामला शामिल है. मंत्री के पीए निकुंज श्रीवास्तव को भी समस्या से अवगत कराया गया. प्रतिनिधि मंडल में मनोज कुमार, बी कुमार, मुनेंद्र कुमार, अशोक कुमार शामिल थे.
डॉ पीके पांडेय के नेतृत्व में बोसा ने सौंपा ज्ञापन : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय व महासचिव लंबोदर उपाध्याय ने इस्पात मंत्री से मुलाकात कर अधिकारियों से संबंधित लंबित डिमांड को सौंपा. डॉ पांडेय ने मांग पत्र में इस्पात मंत्री से पीआरपी, 2008-10 बैच के वेतन विसंगति, पेंशन सहित अन्य मांगों पर चर्चा की.
इन्होंने दिया ज्ञापन : चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बोकारो इस्पात जनता मजदूर यूनियन संघ के महामंत्री सुमन सिंह के नेतृत्व में देवेंद्र कुमार, हरि प्रसाद महतो, दीपक रजवार, गणेश चंद्र महतो, भरत महतो, मो खुर्शीद, रामाधार राम, अनिल कुमार, मुन्ना सिंह, अजय सिंह निताई रजवार, विस्थापित संयुक्त परिवार के गुलाबचंद्र ठाकुर, सहदेव साव, राज कुमार मोदक, विस्थापित नौजवान संघर्ष मारेचा के अध्यक्ष अरूण कुमाार महतो, समाजसेवी राज कुमारी किन्नर, विस्थापित रैयत को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष हसनुल्लाह अंसारी, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप, किसान मजदूर संघ के महासचिव भोला ठाकुर, झारखंड स्वैच्छिक स्वच्छता
अभियान के अध्यक्ष शिशभूषण, महामंत्री अफरोज राणा, बोकारो जिला दुकानदार संघ के अध्यक्ष हाजी अहमद खान, महासचिव रामू भाई, कोषाध्यक्ष निक्कू सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, सचिव श्याम बिहारी सिंह, जयंत नंद किशोर, रोहित, एैनुल, दिनेश झा, मुर्शीद, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशिभूषण ओझा मुकूल, जननायक कर्पूरी मोरचा सह जननायक कर्पूरी ठाकुर आदमकद प्रतिमा निर्माण निगरानी समिति के अध्यक्ष मंटू ठाकुर, बोकारो जिला लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, सचिव उमेश कुमार पांडेय, राम अयोध्या सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडेय, अजय चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया.

Next Article

Exit mobile version