profilePicture

मूलनिवासी संघ ने मनाया प्रतिरोध दिवस

बोकारो : हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे छात्र रोहित वेमूला की आत्महत्या करने पर मूलनिवासी संघ ने बुधवार को प्रतिरोध दिवस मनाया. सेक्टर चार सिटी सेंटर में संघ से जुडे सदस्य जमा हुए. कैंडल मार्च निकाल कर छात्र के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. वक्ताओं ने कहा : यूनिवर्सिटी के गलत निर्णय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 6:55 AM

बोकारो : हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे छात्र रोहित वेमूला की आत्महत्या करने पर मूलनिवासी संघ ने बुधवार को प्रतिरोध दिवस मनाया. सेक्टर चार सिटी सेंटर में संघ से जुडे सदस्य जमा हुए. कैंडल मार्च निकाल कर छात्र के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. वक्ताओं ने कहा : यूनिवर्सिटी के गलत निर्णय के कारण छात्र ने आत्महत्या की है. मौके पर कृष्णा भारती, अनिरूद्ध कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार महतो, दिनेश कुमार, निरंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

निष्पक्ष जांच कर दोषी को सजा दी जाये : मधई
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विजयश्री सीएच मधई ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमूला के आत्महत्या की घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी को सजा देने की मांग की है. श्री मधई ने बुधवार को कहा कि इस तरह की घटना किसी के साथ नहीं घटनी चाहिए. घटना के कारणों की जांच उच्च स्तरीय होनी चाहिए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो.

Next Article

Exit mobile version